February 5, 2025

आ. सं.

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के प्रसार निदेशक डॉ. आर के  यादव एवं उनकी टीम द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र रायबरेली प्रथम एवं द्वितीय का दौरा करके निरीक्षण किया गया।

निदेशक प्रसार डॉ. आरके यादव ने केन्द्रों पर उपस्थित वैज्ञानिको एवं प्रभारी से कहा कि सभी इकाइयों को सुद्रण रखें। जिससे किसान भाइयों को उनकी आवश्यकता के अनुसार प्रयोगात्मक तरीके से प्रशिक्षण दिया जा सके। जिससे किसान जनपद की जलवायु एवं मिट्टी के अनुकूल फसलों की प्रजातियां का चयन कर फसल उत्पादन  बढ़ाए। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर संरक्षित खेती के अंतर्गत टमाटर,मिर्च, बैंगन तथा स्ट्रॉबेरी के उत्पादन की  तकनीक को देखा एवं प्रशंसा की।

निदेशक प्रसार डॉ. आरके यादव एवं विश्वविद्यालय आरकेवीवाई परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ. वी के कनौजिया द्वारा आरकेवीवाई योजना के अंतर्गत कराए गए निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा केंद्र के प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

केंद्र के प्रभारी डॉ. आर पी एन सिंह ने निरीक्षकों को केंद्र द्वारा कृषक हित में चलाया जा रहे कार्यक्रमों की भी  जानकारी दी। 

निदेशक प्रसार डॉ.आरके यादव एवं उनकी टीम ने केंद्र पर स्थापित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों नाडेप कंपोस्ट इकाई, वर्मी कंपोस्ट, औषधि वाटिका, अजोला उत्पादन इकाई, नेपियर हरा चारा इकाई, सुगंधीय एवं औषधीय इकाइयों  का अवलोकन किया। 

इस निरीक्षण के कार्यक्रम के दौरान केंद्र के सभी वैज्ञानिक और अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *