January 1, 2026

संवाददाता 

कानपुर। मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में कानपुर के युवा निशानेबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके नगर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। 

प्रतियोगिता के 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में कानपुर के साद रहमान और फ़राज़ अहमद ने शानदार अंक अर्जित करते हुए इंडिया टीम के ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है। 

प्रतियोगिता में साद रहमान ने 654/591 अंक प्राप्त किए, जबकि फ़राज़ अहमद ने 654/592.2 अंक हासिल करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। दोनों खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा और इसी के साथ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। 

इंडिया टीम के ट्रायल में चयनित हुए ये खिलाड़ी भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

जनपद के खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और परिजनों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

उम्मीद जताई जा रही है कि साद रहमान और फ़राज़ अहमद जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत और कानपुर का परचम लहराएंगे।