October 23, 2024

कानपुर। देश के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। मंगलवार को शहर पहुंची दोनों टीमों के खिलाडियों ने बुधवार को कडा अभ्यास किया । सुबह के सत्र में बांग्लादेश की टीम ने स्टेडियम में अभ्यास किया,तो भारतीय टीम ने दोपहर की कडी घूप में । मैदान में अभ्यास के लिए उतरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और आर. अश्विन समेत पूरी टीम ने जमकर अभ्यास किया। बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल नेट्स में अभ्यास करते दिखे, जबकि गेंदबाजी के सत्र में जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, आर. अश्विन और रविंद्र जडेजा, यश दयाल, आकाशदीप ने गेंदबाजी का अभ्यास गेंदबाजी के प्रशिक्षक मोर्नी मार्केल के नेतृत्व में किया।अभ्यास के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों को कानपुर की उमस भरी गर्मी से भी जूझना पड़ा, जिससे उन्हें थोड़ी परेशानी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, कानपुर में बारिश की संभावना भी है, जिससे मैच पर बारिश का खतरा बन गया है। भारतीय टीम 26 सितंबर को सुबह 9 बजे से प्रैक्टिस करेगी, जबकि बांग्लादेशी टीम दोपहर के सत्र में अभ्यास करेगी। ग्रीनपार्क में 24वां टेस्ट खेलने आई टीम इंडिया दोपहर 12 बजे ही मैदान पर पहुंच गई जबकि टीम को डेढ़ बजे से अभ्यास करना था। रनिंग और वार्मअप के बाद खिलाड़ियों ने काफी देर तक फुटबॉल खेला। तीन नेट्स पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल से भारतीय स्पिनरों आर अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा का सामना करने को कहा गया। इसके पीछे मुख्य कारण बांग्लादेश टीम का तीन स्पिनर के साथ उतरना माना जा रहा है। पहले मैच में रन न बना पाने के अफसोस को दूर करने के लिए कप्तान रोहित और कोहली ने सबसे अधिक देर तक बल्लेबाजी की।हालांकि इस दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मो. सिराज ने भी गेंदबाजी की। शुभमान गिल, ऋषभ पंत और लोकेश राहुल भी हाथ खोलने उतरे जिन्हें कुलदीप यादव, आकाशदीप ने गेंदबाजी कराई। अभ्यास पर कोच गौतम गंभीर भी पैनी नजर बनाए रहे। बाद में रोहित और गंभीर ने पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक  से काफी देर बात भी की। बांग्लादेश टीम के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने भी तीन घंटे तक पसीना बहाया । टीम ने सबसे अधिक फोकस स्पिनरों पर किया। सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचे बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने वार्मअप के बाद थ्रो व कैच का अभ्यास किया।अभ्यास के लिए तैयार तीन पिच पर सबसे पहले विकेट-कीपर बल्लेबाज लिटन दास और मेहंदी हसन मिराज ने हाथ खोले। गेंदबाजी में नईम हसन और नाहिद ने पिच को समझने की कोशिश की। फिर स्पिनरों को अभ्यास के लिए लगाया गया। गेंदबाजी कोच आंद्रे एडम की देखरेख में तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, हसन मसूद ने जमकर पसीना बहाया। बल्लेबाजी में मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, नजमुल हसन शंटो ने डिफेंस और लंबे लंबे शॉट लगाकर क्षमता दिखाई।