February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी में मंगलवार को खेलते समय नाले में गिरकर 5 साल की बच्ची रागनी की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक बच्ची के परिवार वालों और क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। हादसे के बाद अपर नगर आयुक्त आवेश प्रथम खान मौके पर पहुंचे और खानापूर्ति करके चले आए।

ग्वालटोली में नाले में गिरकर मरने वाली मासूम रागनी की बुआ मंजू सिंह ने बताया कि कई बार खुले नालों को ढकने के लिए पार्षद से शिकायत की, लेकिन किसी ने आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया। आज जब हमारी भतीजी गिर गई तो यहां अधिकारी आकर खानापूर्ति करके चले गए।  
मृतका रागिनी की बुआ आरती ने बताया कि 2021 में बड़े भाई लाल बहादुर की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। 9 माह पूर्व ही भाभी की भी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद से उनके चार बेटों और चार बेटियों का पालन पोषण हम लोग कर रहे हैं। दोपहर में पांच वर्षीय भतीजी रागिनी, सात वर्षीय मानसिक बीमार भतीजे देवा और दो वर्षीय भतीजी आरुषि के साथ घर के सामने स्थित सीसामऊ नाले पर खेल रही थी।

एक जगह नाले की फर्श टूटी होने के कारण रागिनी नाले में गिर पड़ी। देवा और आरुषि नाले में झांक रहे थे। उनको देखकर मैं मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां पर रागनी नहीं है। काफी पूछने पर देवा ने बताया कि रागनी इसके अंदर है, तब घटना की जानकारी हुई।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यहां पर जगह-जगह नाले खुले पड़े हैं। किसी ने प्लाई डालकर उसे बंदकर रखा है तो किसी ने बड़ा सा पत्थर लगा दिया है। आज जब घटना हुई तो अधिकारी मौके पर आए और देखकर वापस चले गए।
अपर नगर आयुक्त ने मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद सिर्फ उसी जगह पर नाले को बंद किया गया, जहां पर बच्ची गिरी थी। इसके अलावा आसपास सभी जगह पर नाला खुला पड़ा है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला।
रागनी की बुआ आरती ने कहा कि यहां पर कई जगहों पर इसी तरह से नाले खुले पड़े है। यदि कोई बड़ा आदमी भी गिर जाए तो वो बच नहीं सकता।