
संवाददाता
कानपुर। सावन के चौथे सोमवार पर शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ बारिश होने के बाद भी उमड़ पड़ी । तकरीबन 28 घंटे से लगातार बारिश और सोमवार की सुबह से तेज बारिश के बावजूद मंदिरो में भक्तों की लंबी कतार दर्शन करने पहुंचे। शहर के परमट स्थित श्री आनंदेश्वर मंदिर में भक्त 2 फीट जल भराव से होकर दर्शन करने पहुंचे।
चौथे सोमवार पर श्री आनंदेश्वर मंदिर में भक्तों की लाइन लगी हुई दिखाई दी। लाइन में लगे हुए भक्त हर- हर महादेव बम – बम भोले के जयकारे लगाते हुए दर्शन करते रहे। बारिश लगातार हो रही थी, उसके बावजूद रविवार की रात 2 बजे मंगला आरती के बाद दर्शन के लिए आज पट खोल दिए गए।
मंदिर प्रशासन के अनुमान के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक एक लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन कर लिए थे । मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए ।सीसीटीवी कैमरा से लेकर मंदिर प्रशासन के सेवक कतारों को व्यवस्थित करने और सुरक्षा को लेकर लगाए गए ।
पुलिस प्रशासन के द्वारा भी व्यापक इंतजाम किए गए।पुलिस फोर्स गंगा घाटों के किनारे भी तैनात की गई है। इसके साथ ही मंदिर के भीतर लाइन को व्यवस्थित करने और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए पुलिस की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।