July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर ।  घर में बीमारी के चलते एक युवक ने क्षेत्र के दबंग सूदखोरों से 20 हजार रुपए कर्ज लिया था। पीड़ित का आरोप है कि मूल और ब्याज धीरे धीरे करके अदा कर दिया । उसके बाद भी दबंगों ने बेरहमी से पीटा और जातिसूचक शब्दों में गालियां दी। 

पीड़ित ने नवाबगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नवाबगंज पुलिस के मुताबिक मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जागेश्वर मंदिर परमियापुरवा आजाद नगर निवासी अनुज कुमार प्राइवेट कर्मी है। उसके मुताबिक दो साल पहले उसके परिवार वाले बीमार पड़ गए थे। आर्थिक तंगी के कारण उसने इलाके के अंकित चौरसिया से बीस हजार रुपए 10 प्रतिशत ब्याज पर लिए थे।

अनुज के मुताबिक धीरे-धीरे, थोड़ा-थोड़ा रुपए देकर मूलधन व ब्याज सहित पूरी रकम अदा कर दिया था। पूरे रुपए मिल जाने के बाद भी अंकित चौरसिया ने उससे रुपए मांगना शुरू कर दिए। अनुज के मुताबिक उसने अंकित से कहा कि वो पूरा रुपया दे चुका है। इसपर अंकित अपने साथ संदीप सिंह को भी ले आया और अनुज को गालियां देने लगा।

अनुज के मुताबिक दबंग अंकित और संदीप उसके घर पर शराब के नशे में आ गए। अनुज को हिसाब करने के बहाने अपने आफिस उमा पार्टी लॉन ले गए।

यहां पर अनुज से रुपए मांगने लगे। उसने रुपए देने से मना कर दिया। अंकित चौरसिया व संदीप सिंह ने उसे गंदी जातिसूचक शब्दों में गालियां देना शुरू कर दिया।

अनुज के मुताबिक, दोनों ने मारपीट करते हुए धमकी दी कि रुपया नहीं दिया तो तुम्हारे परिवार को मार देंगे। हम दोनों वकील है और तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। अनुज के मुताबिक आरोपियों ने उसे इतना पीटा कि उसके कान से खून बहने लगा।

इंस्पेक्टर नवाबगंज दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।