August 9, 2025

संवाददाता

कानपुर।  अमर बलिदानी स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जन्म वर्षगांठ के उपलक्ष्य में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डॉ.रश्मि गोरे  ने किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की देशभक्ति के बारे में युवाओं को जानकारी देते हुए देश की स्वतंत्रता के महत्व से विद्यार्थियों को परिचित कराया। 

छात्रों ने उत्साहपूर्वक निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। निबंध का विषय वर्तमान युवा एवं देशभक्ति तीव्र सामाजिक परिवर्तनों के विशेष संदर्भ में था। 

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने लेखन के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये। 

कार्यक्रम का कार्यान्वयन असिस्टेंट प्रो. प्रिया तिवारी ने किया।

Related News