October 18, 2024

कानपुर। ग्राम उद्योगों के विकास की लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए के लिए प्रदेश व केन्द्र सरकार प्रयत्नशील हैं । इसमें रुचि रखने वाले लोगों के लिए ग्राम स्तर के कर्मचारी व अधिकारियों को समय –समय पर पुरुस्कृत भी किया जाता रहा है।  ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत पुरस्कार सूची में नाम पंजीकृत करवाने की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब ग्रामोद्योग से जुडे उद्यमी इसमें 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी गुरुवार को कानपुर के  जिला एवं परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग एवं रोजगार बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही हैं। इसी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूत करने के उद्देश्य से ग्रामोद्यौगिक इकाईयों को पुरस्कृत कर बढाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा देने एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। इसी क्रम में विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र की वित्तपोषित इकाईयों (जिनका वित्तपोषित बैंक द्वारा ऋण वितरण उपरान्त इकाई स्थापित होकर, उत्पादन व विक्रय का कार्य जारी है) को रोजगार, उत्पाद एवं गुणवत्ता के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि पुरस्कार वितरण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के जो उद्यमी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत वित्तपोषित है, वह 15 अक्टूबर, 2024 तक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में पुरस्कार हेतु आवेदन प्राप्त लेकर आवश्यक दस्तावेज के साथ जमा कर सकतें है।