— हंगामे पर पहुंचे कोतवाली इंस्पेक्टर, पार्षद और राशनिंग इंस्पेक्टर।
आ स.संवाददाता
कानपुर। मंगलवार की शाम इलाकाई जनता और पार्षद ने मिलकर कोतवाली चौराहे पर चाय की दुकान पर दर्जन भर गैस सिलेंडरों को इस्तेमाल किए जाते पकड़ा। कोतवाली थाने के सामने ही, डफरिन अस्पताल के पीछे वाले गेट पर लगे ट्रांसफार्मर पर एक दबंग अतिक्रमण करके चाय की अवैध दुकान चला रहा है। पहले तो खुलेआम घरेलू सिलेंडरों का कमर्शियल उपयोग, उसपर भी भीड़ वाले प्रमुख चौराहे पर ट्रांसफार्मर के अगल बगल रखकर चूल्हे के साथ सिलेंडरों का उपयोग…ऐसा खतरनाक खेल देखकर आसपास के दुकानदार और जनता ने हंगामा करके एरिया के राशनिंग इंस्पेक्टर अशफाक, कोतवाली पुलिस और पार्षद को बुला लिया। जनता एक स्वर में ऐसा गैरकानूनी और जानलेवा काम करने वाले दुकानदार पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने, दुकान को बंद करवाने की मांग करने लगे। वहां भारी भीड़ जमा हो गई। कथित तौर पर पुलिस और डीएसओ के अधिकारी के सामने आरोपी चाय दुकानदार ने लोगों से बदतमीजी की। जनता के अनुसार कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला और जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय के इंस्पेक्टर ने कोई कार्रवाई नहीं की। सिलेंडर तक सीज नहीं किए गए। कोतवाली पुलिस ने संवेदनहीनता दिखाते हुए सिलेंडर के मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया। इस बीच दुकानदार सिलेंडरों को दुकान में बंद करके कथित तौर पर भाग गया। पब्लिक ने आरोप लगाया कि पुलिस और डीएसओ इस अतिक्रमण और सिलेंडरों के खतरनाक उपयोग पर आँखें मीचे हैं।
वहीं पब्लिक के बुलावे पर यहां पहुंचे वार्ड 101, चौक सर्राफा के भाजपा पार्षद अभिषेक उर्फ मोनू गुप्ता ने बताया की चालू ट्रांसफार्मर के बगल में इस तरह दर्जन भर सिलेंडरों को एक साथ रखकर दिनभर चूल्हा जलाने से हर पल यहां किसी अनहोनी का हतरा मंडराता है। कई बार शिकायतों पर भी कार्रवाई नहीं होने पर पब्लिक नाराज है। विरोध पर इलाकाई लोगों से दुकानदार की कहासुनी हुई। पार्षद ने कहा डीएसओ और पुलिस को मामले पर कार्रवाई करने चाहिए।