July 9, 2025

संवाददाता 

कानपुर।  राजकीय आई टी आई पाण्डु नगर, कानपुर में न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी नोएडा ने अप्रेंटिसशिप देने एवं जीनस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने जॉब देने हेतु प्रतिभाग़ किया।

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शिविर में लगभग 60 अभ्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से लगभग 45 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। कंपनी ने 35 आई टी आई व 10 डिप्लोमा अभ्यर्थियों का चयन अप्रेंटिसशिप हेतु किया। चयनित अभ्यर्थियों को लगभग 18000 से 19500 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड व अन्य सुविधाएं जैसे फ्री कैंटीन, यूनिफार्म, शूज, रिफ्रेशमेट आदि अलग से दी जाएगी। 

जीनस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने जॉब देने हेतु प्रतिभाग किया जिसमें से आई टी आई पास इलेक्ट्रीशियन वायरमैन ट्रेड से व डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल ब्रांच से पास लगभग 85 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 60 अभ्यार्थियों का चयन जॉब हेतु किया गया जिसमें से आई टी आई उत्तीर्ण को 15000 रुपए प्रतिमाह सैलरी व डिप्लोमा होल्डर को 16500 रुपए प्रतिमाह सैलरी पर जॉब ऑफर की गई। 

दो दिन बाद 7 जुलाई 2025 को न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आई टी आई उत्तीर्ण व डिप्लोमा होल्डर्स के पुनः चयन हेतु संस्थान उपस्थित होगी।

अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी राजकीय आई टी आई पाण्डु नगर कानपुर में सी ओ ई भवन में प्लेसमेंट अप्रेंटिस सेल में संपर्क कर सकते हैं।