
संवाददाता
कानपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पांडुनगर, कानपुर में सोमवार को रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। इस अवसर पर युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के बेहतरीन अवसर प्रदान किए गए।
मेले में पुरफलक्स ग्रुप, टाईमैक्स ऑटो एक्सेसरीज़, टीजीपीईएल प्रेसिशन इंजीनियरिंग नोएडा सहित कानपुर की विशाल इंडस्ट्रीज, शिवम स्प्रिंग्स, लिविको सॉल्यूशंस और अल्का इंटरप्राइजेज जैसी जानी-मानी कंपनियों ने हिस्सा लिया।
करीब 180 अभ्यर्थियों ने इस मेले में भाग लिया। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत 95 युवाओं को रोजगार एवं 45 युवाओं को अप्रेंटिसशिप के लिए चुना गया।
यह आयोजन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हुआ, जिसमें उन्हें अपने कौशल और योग्यता के बल पर औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश का मार्ग मिला।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे मेलों से युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलता है, और यह औद्योगिक विकास के साथ-साथ समाज के लिए भी लाभकारी है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिसशिप सेल प्रभारी अजय द्विवेदी, अमित दीक्षित, विवेक शुक्ला एवं रिज़वान अहमद की विशेष भूमिका रही।
प्लेसमेंट सेल ने जानकारी दी कि आगामी 3 जुलाई 2025 को टाटा मोटर्स, लखनऊ द्वारा संस्थान में जॉब और अप्रेंटिसशिप हेतु भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इसमें आईटीआई उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं संस्थान के प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिसशिप सेल से संपर्क कर सकते हैं।