—बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ।

संवाददाता
कानपुर। पनकी के एक बिजली ठेकेदार के गोदाम से करीब 35 लाख का माल चोरी हो गया। जबकि रेलबाजार में पैराशूट कर्मी के घर से चोर जेवरात और कैश समेट ले गए। दोनों मामलों में संबंधित थाने की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके चोरी का खुलासा करने के लिए जांच कर रही है।
आजाद नगर में रहने वाले प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि उनकी सियाराम इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म है, जो बिजली से संबंधित कार्यों का ठेका लेती है। फर्म का पनकी एमआईजी क्षेत्र में केईआई इंडस्ट्रीज के पेटी कान्ट्रैक्टर के रूप में ओवरहेड केबिल डालने का कार्य चल रहा था। जिसके लिए सामान केईआई इंडस्ट्रीज से ही डिलीवर किया जाता था। प्रदीप ने बताया कि काम पूरा होने के बाद गोदाम की देखरेख करने वाले हुमायूंपुर फिरोजाबाद निवासी राहुल कुमार व पंकज कुमार काम छोड़ कर चले गए।
जब उन्होंने कंपनी में बिल लगाया तो कंपनी द्वारा उनके पास 35 लाख रुपये का सामान होने की जानकारी दी गई। प्रदीप ने जब राहुल कुमार और पंकज कुमार को फोन किया गया तो उनका नंबर बंद मिला। मिलने का काफी प्रयास किया लेकिन दोनों से संपर्क नहीं हो पाया। प्रदीप ने पनकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एक दूसरे मामले में रेलबाजार के जीटी रोड स्थित टाइप-2 डिफेंस कॉलोनी निवासी सुरेश चन्द्र वर्मा पैराशूट फैक्ट्री कर्मी हैं। उनके अनुसार सुबह वह ड्यूटी पर चले गये थे। उसके कुछ देर बाद उनकी पत्नी भी कॉलोनी में ताला लगाकर दवा लेने के लिए निकल गई थी। इसके बाद चोरों ने दिन दहाड़े ताला तोड़कर आठ हजार रुपए और जेवर समेत करीब डेढ़ लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। शाम करीब पांच बजे जब सुरेश चन्द्र कॉलोनी आये तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने कॉलोनी में मेंटीनेंस के लिए आने वाले ठेकेदार और उसके एक साथी पर चोरी करने का संदेह जताया है।
रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।