कानपुर। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा त्योहारों के मौके पर सभी विद्युत निगमो को अनुरक्षण माह का आयोजन करने के निर्देश के बाद केस्को ने शटडाउन लेकर सर्विसिंग करने का फैसला लिया है। केस्को बिजली उपकरणों से लेकर लाइनों तक की जांच करेगा।
शारदीय नवरात्र चल रहे हैं और इसके बाद दुर्गा पूजा, दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस, दीपावली, भाई-दूज आदि त्योहार हैं। त्योहारों के मौके पर लाइट जाने से व्यापारियों से लेकर नगर के लोगों के लिए भी बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।
इसका सुधार करने के लिए नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में 7 से 8 घंटे तक बिजली कटौती की जा सकती है। हालांकि केस्को का दावा है कि 10, 11 और 12 अक्टूबर को शहर में शटडाउन नहीं लिया जाएगा। जिसकी तैयारियां केस्को ने शुरू कर दी हैं। एचटी-एलटी लाइन, अंडरग्राउंड लाइन, फीडर, जंपर, चार्जिंग ट्रांसफार्मर, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर, पावर ट्रांसफार्मर, पोल बदलना, पेड़ों की छंटाई के साथ ही सब स्टेशन की सर्विसिंग का कार्य किया जा रहा है। इन कार्यों में कम से कम चार घंटे और अधिकतम आठ घंटे से अधिक का समय लगता है। सर्विसिंग के दौरान या नए उपकरण स्थापित करने के दौरान समय अवधि बढ़ने की संभावना रहती है। ये सभी कार्य शटडाउन लेकर कराए जा रहे हैं।
साथ ही दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से भी अनुरक्षण माह का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत भौंती, सचेंडी, किसाननगर, मंधना, चौबेपुर औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में भी कई कार्य होंगे। यहां पर कई घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। इस दौरान उपकरणों की मरम्मत होगी। अगर कोई तकनीकी दिक्कत है तो उसको भी दूर किया जाएगा।
केस्को अधिकारियों का दावा है कि त्योहारों को देखते हुए आरडीएसएस के कार्यों के लिए शटडाउन की अवधि को कम कर दिया गया है। छोटे-छोटे क्षेत्रों में कार्य कराए जाएंगे, जिससे कम से कम उपभोक्ता प्रभावित हो सकें। बड़े शटडाउन लेकर किये जाने वाले कार्य त्योहारों के बाद कराए जाएंगे।
केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया कि यूपीपीसीएल के निर्देश पर हर वर्ष इसी समय अनुरक्षण माह का आयोजन किया जाता है। आरडीएसएस और बिजनेस प्लान के कार्यों के लिए शटडाउन की अवधि पहले ही कम कर दी गई है। कम से कम शटडाउन लिया जाए, इसका ध्यान रखा जा रहा है।