
संवाददाता
कानपुर। चीना पार्क विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र में मॉर्निंग रेड चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 6 परिसरों में विद्युत चोरी का मामला सामने आया।
चेकिंग में पकड़े गए लोगों में नसीम जोगी पत्नी कल्लू हसन निवासी कर्नलगंज कानपुर नगर के यहां 2 किलोवाट का घरेलू अवैध कनेक्शन मिला।
रज्जब अली पुत्र स्व. अब्दुल लतीफ निवासी कर्नलगंज कानपुर नगर के यहां भी 2 किलोवाट का अवैध घरेलू कनेक्शन पाया गया। इसी भवन में कहकशां के यहां 3 किलोवाट का अवैध कनेक्शन मिला।
इसके अलावा कर्नलगंज कानपुर नगर निवासी शहला बेगम के यहां 2 किलोवाट का अवैध कनेक्शन पाया गया। इसी स्थान पर मो. शकील पुत्र फजरूल रहमान और शहनवाज पुत्र सिद्दीक के यहां भी 2-2 किलोवाट के अवैध कनेक्शन मिले।
विद्युत विभाग ने सभी छह प्रकरणों में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर की कार्रवाई शुरू कर दी है।