July 9, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को पांच उपकेंद्रों पर बिजली का शटडाउन लिया गया। केस्को के द्वारा एचटी लाइन रिडक्टिंग, डबल पोल स्ट्रक्चर और लाइन शिफ्टिंग का कार्य 70 से ज्यादा विद्युत कर्मचारियों ने अलग-अलग क्षेत्र में करा। इन क्षेत्रों में कई घंटो तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
दादा नगर उपकेंद्र पर 120 बी, 121 बी क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शटडाउन रहा। इसी तरह से स्पेयर होंडा और मेन 207 क्षेत्र में 11 से शाम 5 बजे तक शटडाउन रहा। इसी उपकेंद्र पर दबौली वेस्ट में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
संजय नगर उपकेंद्र पर मदारपुर क्षेत्र के अंतर्गत 12 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
पॉलीमर उपकेंद्र पर नौरया खेड़ा, डी ब्लॉक में 11 से शाम 6 बजे तक शटडाउन रहा। इसी तरह ई ब्लॉक, एच ब्लॉक, पारले इलाके में सुबह 10:30 बजे से शाम 3:30 तक शटडाउन रहा।

मीता सराय उपकेंद्र पर औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शटडाउन रहा।
इस्पात नगर उपकेंद्र पर जी-27 एटीजी में 12 बजे से शाम 4 बजे तक शटडाउन रहा।