March 12, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  केस्को ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मरम्मत कार्य कराने के लिए शटडाउन लिया। इस दौरान कई इलाकों में 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। केस्को के अनुसार विश्वबैंक बर्रा, बर्रा बाईपास, सेंगर गेस्ट हाउस, अहिरवां धाऊखेड़ा, देवीगंज और संजीवनगर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती रही।
गोविंदनगर, एलआईजी डबल स्टोरी, मिनी एमआईजी, बर्रा दो, यादव मार्केट और केडीए कॉलोनी के निवासियों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा । इसके अलावा मोतीविहार, पांडुनगर और रेवमोती क्षेत्र में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही।