
संवाददाता
कानपुर। तीन बिजली उपकेंद्रो पर गुरुवार को बिजली का शटडाउन लेकर एबी केबल डालने का कार्य विद्युत विभाग द्वारा किया गया। इसके चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।
विद्युत कॉलोनी उपकेंद्र पर छेदी सिंह का पुरवा इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
बिठूर उपकेंद्र पर शारदा मंदिर और शनि देव चौराहे इलाके में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
सिंहपुर उपकेंद्र पर बरहत, फत्तेपुर, ईश्वरीगंज, चंडी पुरवा इलाके में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक बिजली नहीं रही।