July 9, 2025

संवाददाता

कानपुर।  केस्को के द्वारा रविवार को कई उपकेंद्रों के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में बिजली का शटडाउन लिया गया। विद्युत कर्मी शटडाउन वाले इलाके में डबल पोल स्ट्रक्चर का कार्य , केवी लाइन डालने और बिजली के तारों के आसपास पेड़ों की छटाई संबंधी कार्य करते रहे। इसलिए कई क्षेत्रों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही। 
पॉलीमर उपकेंद्र पर एच ब्लॉक, डी ब्लॉक, ई ब्लॉक, जी – 29 क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 10 बजे से शाम 3:30 तक का शटडाउन रहा। इसी उपकेंद्र पर अप्ट्रान और पारले क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 10 बजे से दोपहर 2 तक बिजली का शटडाउन रहा।
देहली सुजानपुर उपकेंद्र पर बड़ा पार्क, केडीए नंबर एक और नंबर दो, गंगा देवी और पीएसी मोड क्षेत्र के आसपास सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया। 

इसी तरह भदौरिया नंबर एक और दो के साथ पदम सिंह न्यू और ओल्ड क्षेत्र के अंतर्गत दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक शटडाउन लिया गया।
हैलट उपकेंद्र पर रावतपुर, गोल चौराहा, ऑफिसर कॉलोनी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
उद्योग कुंज उपकेंद्र पर औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
इस्पात नगर उपकेंद्र पर औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
मीता सराय उपकेंद्र पर औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक शटडाउन रहा।
हंसपुरम उपकेंद्र पर मछरिया, वाटर पार्क, बाबा नगर, टेलीफोन एक्सचेंज, पाल चौराहा, राजीव विहार, आवास विकास इलाके में 11 बजे से दोपहर 2 तक बिजली का शटडाउन रहा।