
संवाददाता
कानपुर। विद्युत विभाग ने शनिवार को विद्युत संबंधी कार्य कराए, इस वजह से चार उपकेंद्रों पर कई घंटे बिजली गुल रही । उपकेंद्रों से संबंधित क्षेत्र में जर्जर वीजल कंडक्टर बदलने और केवी और एबी लाइन डालने का कार्य किया गया। कई घंटे तक इन क्षेत्रों में बिजली का शटडाउन लिया गया।
देहली सुजानपुर उपकेंद्र पर बड़ा पार्क, केडीए नंबर 1 और नंबर 2 के साथ गंगा देवी पीएसी मोड इलाके में सुबह 10 से 1 दोपहर बजे तक शटडाउन रहा। इसी तरह से भदोरिया नंबर 1 और 2, परपद्म सिंह न्यू में दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक शटडाउन लिया गया।
दबौली उपकेंद्र पर पानी की टंकी रतनलाल नगर और दबौली क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन लिया गया।
आरपीएच ओल्ड उपकेंद्र पर यूपीएफसी क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
हैरिसगंज केंद्र पर रेल बाजार, कुम्हार मंडी इलाके में 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया । इस उपकेंद्र पर रेलवे स्टेशन के लिए बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की गई ।