
संवाददाता
कानपुर। सगा भाई ही छोटे भाई की जान का दुश्मन बन गया। बिठूर के बनी गांव में जमीन के मुआवजे के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गांव के एक युवक ने अपने छोटे भाई को तमंचे से गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवक को बिठूर पुलिस और परिजनो ने तुरंत हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि यह विवाद कानपुर में बन रही रिंग रोड की जमीन के मुआवजे को लेकर था। इस जमीन के मुआवजे के करोड़ों रुपए युवक के पिता रामचंद्र तिवारी उर्फ सत्तार को मिले थे।
बड़े बेटे का कहना था कि उसने अपनी पसंद की शादी की, जिस कारण पिता ने उसे हिस्सेदारी से बेदखल कर दिया। इसी रंजिश ने उसको छोटे भाई टोनी पर हमला करने के लिए उकसाया।
जानकारी के मुताबिक, रामचंद्र तिवारी के चार बेटे हैं। वह अपनी पत्नी और छोटे बेटे टोनी के साथ कल्याणपुर में किराए के मकान में रहते हैं। टोनी गांव में ट्रैक्टर चलाने और खेती करने का काम करता है। जब टोनी मोहल्ले में जगदीश पासी के घर के पास से गुजर रहा था, तभी बड़े भाई शिवम ने तमंचा निकाल कर उस पर फायर कर दिया। गोली दाहिने कंधे और गर्दन के बीच लगी। घायल टोनी को बिठूर पुलिस ने तुरंत हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।
एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि टोनी की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि रामचंद्र तिवारी ने रिंग रोड की जमीन से मिले मुआवजे में सिर्फ टोनी की मदद की, जबकि अन्य तीन बेटों को कुछ नहीं दिया। इसी बात को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई से रंजिश पाल रखी थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी शिवम की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।