August 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  कोतवाली थाना क्षेत्र में धर्मार्थ चिकित्सालय में वकीलों ने धावा बोलकर अवैध चेंबर बनाने की कोशिश की। कब्जे की जानकारी पर पहुंचे लोगों ने विरोध जताते हुए टीनशेड और बोर्ड उखाड़ फेंका। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। भारी पुलिस बल पहुंचने पर आरोपी कब्जेदार जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
कचहरी रोड स्थित सिद्धेश्वर मंदिर के पुजारी भगतराम ने बताया कि मंदिर की ओर से वहां धर्मार्थ चिकित्सालय संचालित होता है। करीब एक दर्जन वकील टिनशेड, लोहे के एंगल, जाली, बोर्ड समेत अन्य सामान लेकर चिकित्सालय परिसर में पहुंचे। फिर अवैध चैंबर बनाने की कोशिश की। 

वकीलों के कब्जे की जानकारी पर चिकित्सालय से जुड़े लोग व मोहल्ले वाले मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने विरोध जताया तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर मारपीट करने की कोशिश की। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस काे देख आरोपी वकील फरार हो गए।
वहीं गुस्साए लोगों ने वकीलों का नाम लिखा बोर्ड व टीनशेड उखाड़ फेंका। 

एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि पुजारी समेत अन्य लोगों ने इस घटना की शिकायत दर्ज करी है। बार व लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है।