December 18, 2024

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नगर के साढ़ के बेहटा बुजुर्ग स्थित परिषदीय विद्यालय में शिक्षिकाओं की लड़ाई के चलते स्कूल अब  अखाड़ा बन गया है। यहां पर दो शिक्षिकाओं के बीच हुई लड़ाई ने बहुत तूल पकड़ लिया है। एक शिक्षिका ने अन्य शिक्षिका के खिलाफ साढ़ थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। यह जानकारी होने पर मारपीट की आरोपी शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर बैड टच का आरोप लगाते हुए साढ़ थाने में तहरीर दी है।
भीतरगांव ब्लॉक के बेहटा बुजुर्ग गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं के बीच काफी दिनो से चल रहे विवाद ने तूल पकड़ लिया है। एक हफ्ते पहले परिषदीय विद्यालय की एक शिक्षिका की तहरीर पर साढ़ पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
दूसरी शिक्षिका ने साढ़ थाने पहुंचकर परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर बैड टच का आरोप लगाते हुए बताया कि विरोध करने पर महिला शिक्षिका को आगे कर मनगढ़ंत कहानी बनाकर उसके खिलाफ मारपीट का झूठा मुकदमा बीते दिनों साढ़ थाने में दर्ज कराया गया है। शिक्षिकाओं के खींचतान के चलते परिषदीय विद्यालय में पढ़ाई बाधित हो रही है।
साढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि शिक्षिका पर उनके विद्यालय की एक शिक्षिका ने एक सप्ताह पहले मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। इस बात की जानकारी जब आरोपी शिक्षिका को हुई तो पेशबंदी में शिक्षिका ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर बैड टच करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। फिलहाल शिकायत की जांच पड़ताल की जा रही है।
भीतरगांव एबीएसए ने बताया कि उन्हें बेहटा बुजुर्ग विद्यालय में शिक्षिकाओं के बीच विवाद की जानकारी मिली है। उन्होंने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी देने के साथ एक जांच समिति गठित की है। जांच करके  दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।