संवाददाता
कानपुर। शहर के यातायात को नियन्त्रित किये जाने के दृष्टिगत नगर निगम कानपुर एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ई-रिक्शा, ई-ऑटो मैनेजमेंट योजना को प्रयोगात्मक रूप से लागू किया गया है |
मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पुलिस विभाग एवं कानपुर नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा, ई-ऑटो की पहचान करने हेतु क्यू. आर. कोड के साथ क्षेत्रीय परिवहन विभाग के डाटा से लिंक करते हुए नगर निगम कानपुर द्वारा तैयार की गयी मोबाइल ऐप व वेब पोर्टल से इन्टीग्रेट किया गया है ।
उक्त निर्णय के क्रम में ई-रिक्शा, ई-ऑटो के रजिस्ट्रेशन के लिए जोनवार शहर में कैम्प लगाये जाने हेतु स्थलों को चिन्हित किया गया था। उक्त कैम्पों में लगभग 7000 ई-रिक्शा, ईऑटो के वाहन स्वामियों व चालकों द्वारा सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कराया गया है।
अब वाहन स्वामियों व चालकों द्वारा बताये गये रूट के विकल्प के आधार पर क्यू. आर. कोड यूनिक आई.डी सहित दिया जाना है, जिसके आधार पर उक्त निर्धारित रूट पर ही ई-रिक्शा का संचालन किया जायेगा।
दिनांक 18.06.2025 दिन बुधवार से दिनांक 25.06.2025 दिन बुधवार तक नगर निगम मुख्यालय में भूमितल पर स्थित नागरिक सुविधा केन्द्र में 15 विन्डो पर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक ई-रिक्शा स्वामी अपना मूल आधार कार्ड दिखा कर रजिस्ट्रेशन के आधार पर निर्धारित रु. 120.00 प्रति क्यू. आर. कोड की शुल्क का भुगतान मात्र भीम यूपीआई के माध्यम से ही जमा कर सकते है, और क्यू. आर. कोड प्राप्त कर सकते है। जिसे ई-रिक्शा पर चिपकाकर रजिस्टर्ड ड्राईवर के माध्यम से ही ई- रिक्शा संचालित कर सकेंगे ।