आ.स. संवाददाता
कानपुर। रायपुरवा थाना क्षेत्र के अफीमकोठी चौराहा के पास गुरुवार रात को दबंगों ने एक व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया। पहले उसके ऊपर फायर झोंका, जब वह बाल-बाल बच गया तो बाइक से खींचकर चापड़ से हमला कर दिया। जान से मारने के इरादे से उसके ऊपर चापड़ से ताबड़तोड़ वार किया और वहां से भाग निकले। घायल की सूचना पर रायपुरवा थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। इसके बाद घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच में जुटी हुई है।
शक्कर मिल खलवा निवासी मनीष वर्मा ने बताया कि वह स्वरूप नगर में अपने रेस्टोरेंट का निर्माण करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार देर शाम पत्नी ने फोन किया कि 5 साल के छोटे बेटे चिराग की तबियत खराब है। इसके बाद वह बाइक से छोटे बेटे चिराग और बड़े बेटे अहम के साथ उसे संगीत टाकीज के पास डॉक्टर को दिखाकर घर लौट रहे थे। आरोप है कि लाल फाटक के पास टमटम यादव, मोटू यादव, प्रकाश यादव और उसके तीन-चार अज्ञात लोगों ने घेरकर रोक लिया। पहले तो सीधे गोली मारी, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद आरोपियों ने गले में हाथ डालकर बाइक से गिरा दिया इसके बाद चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। मनीष ने वहां से किसी तरह बच्चों के साथ पास के होटल में भागकर अपनी जान बचाई। चीख-पुकार सुन आसपास के राहगी रुके तो आरोपी वहां से भाग निकले। सूचना पर रायपुरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। उसके परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी। रायपुरवा थाना प्रभारी संतोष कुमार गौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।
रायपुरवा थाना प्रभारी ने बताया कि टमटम यादव, मोटू यादव और प्रकाश यादव ने घायल मनीष वर्मा की पुरानी रंजिश है। मनीष ने पूर्व में भी इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसी की रंजिश में आरोपियों ने जानलेवा हमला किया है। आरोप है कि मारपीट के दौरान चेन भी लूट ली। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि मैं तो गुंडा बन ही गया हूं, अब हत्या में जेल जाऊंगा तो अच्छा रहेगा। थाने-चौकी में मेरा कुछ नहीं होगा।