
संवाददाता
कानपुर। महोली स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पुरवामीर महोली से शनिवार को बिजली आपूर्ति बाधित रही। यह कटौती सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुल पांच घंटे के लिए हुई।
सरसौल एसडीओ विनीत चौधरी ने बताया कि ग्रिड में आवश्यक मरम्मत कार्य, वीसीबी पैनल बदलने और अन्य मेंटेनेंस के कारण यह अस्थायी विद्युत आपूर्ति बंद करने का निर्णय लिया गया। इस कार्य का उद्देश्य उपभोक्ताओं को भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
इस कटौती से 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पुरवामीर महोली से संचालित कई गांवों के उपभोक्ता प्रभावित हुई। क्षेत्र के लोगों को लगभग पांच घंटे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा।






