
संवाददाता
कानपुर। दीपावली और धनतेरस का त्योहार इस बार वाहन कारोबार के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। जीएसटी दरों में कटौती के बाद वाहनों की कीमतों में कमी आई है, जिसका सीधा असर बिक्री पर पड़ा है। इस वर्ष वाहनों की बिक्री में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है, जो बीते वर्षों की तुलना में एक बड़ा उछाल माना जा रहा है।
शहर के सभी छोटे बड़े बाइक शोरूम पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। हर ब्रांड के शोरूम पर खरीदारों का तांता लगा हुआ है। बाइक शोरूम के फिरोज ने बताया कि इस बार धनतेरस और दिवाली के अवसर पर 100 से ज्यादा गाड़ियों की बुकिंग हुई, जबकि पिछली बार ये आंकड़ा 80 पर था।
दूसरे शोरूम के मालिक रोहन तिवारी ने भी बिक्री में भारी इजाफा होने की बात कही। उन्होंने बताया कि पिछले साल हमारी 25 बुकिंग हुई थी, जबकि इस बार अब तक 45 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं। यहां से वाहन लेने वालों के लिए लकी ड्रा भी रखा गया है।
ग्राहकों की पसंद में भी कुछ खास बदलाव देखने को मिले हैं। टीवीएस ब्रांड की अपाचे 4वी और रॉनिन बाइक की मांग इस बार सबसे ज्यादा देखी जा रही है। युवा वर्ग विशेष रूप से इस स्पोर्ट्स बाइक को पसंद कर रहा है।
वहीं, होंडा डीलरशिप में स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों की भारी मांग बनी हुई है। खास तौर पर होंडा एक्टिवा जैसी स्कूटी की बुकिंग में तेजी आई है, जिसे महिलाएं और बुजुर्ग ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
वाहन विक्रेताओं का कहना है कि जीएसटी दरों में हुई कटौती से गाड़ियों की कीमतों में अच्छी-खासी कमी आई है, जिससे आम ग्राहकों को राहत मिली है। पहले जो गाड़ियां बजट से बाहर थीं, अब वे लोगों की पहुंच में आ गई हैं।
धनतेरस के अवसर पर वाहन खरीदना हमेशा से शुभ माना जाता है। बाजार में रौनक बढ़ी हुई है, शोरूम सजाए गए हैं और कई कंपनियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए त्योहार ऑफर्स और आकर्षक फाइनेंस स्कीम्स भी लॉन्च की हैं।