January 20, 2026

संवाददाता
कानपुर।
चकेरी थाना क्षेत्र के परदेवन पुरवा इलाके में एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान उन्नाव के नानतीपुर निवासी बृजेश सिंह उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है। वह दिसंबर से कानपुर के लालबंगला स्थित परदेवनपुरवा में किराए के मकान में अपनी पत्नी अंजना सिंह और चार बच्चों आराध्या, अनन्या, आनंदी और एक बेटे के साथ रह रहे थे।
जब उनकी बेटी अनन्या घर पहुंची तो उसने अपने पिता का शव पंखे से लटका देखा। अनन्या ने तुरंत अपनी मां अंजना को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
मृतक की पत्नी अंजना सिंह ने बताया कि पिछले चार दिनों से पड़ोसी और मकान मालिक लगातार घर खाली करने का दबाव बना रहे थे। अंजना के अनुसार दोपहर में पड़ोसी महिला ने बृजेश सिंह को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। उनका आरोप है कि इसी बात से आहत होकर बृजेश सिंह ने यह कदम उठाया।
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि जब बृजेश सिंह ने फांसी लगाई, उस दौरान मकान मालिक घर के सामने ही बैठे थे। उनका कहना है कि 11 महीने का किरायेदारी का एग्रीमेंट होने के बावजूद मकान मालिक जबरन कमरा खाली करवा रहे थे।
थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि सूचना पर फील्ड यूनिट बुलाकर जांच करवाई गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Related News