
संवाददाता
कानपुर। चौबेपुर स्थित बंसठी गांव में बड़ी संख्या में किसान खाद लेने के लिए सहकारी साधन समिति पहुंचे। समिति पर ताला लटका देखकर किसानों का धैर्य टूट गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
समिति में कार्यरत कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। किसानों का आरोप है कि साधन सहकारी समितियों पर खाद नहीं मिल रही है, जिससे खाद की किल्लत बनी हुई है। सहकारी समितियों पर खाद न मिलने से किसानों में भारी नाराजगी है।
गांव के किसान शिवकुमार कुशवाहा, छोटेलाल कश्यप, संतोष अग्निहोत्री और दिवाकर अग्निहोत्री ने बताया कि सहकारी समिति में खाद आ चुकी है, लेकिन कर्मचारी इसे बांटने में आनाकानी कर रहे हैं।
इस संबंध में एडीओ रूपेश कुमार ने कहा कि यदि समिति में खाद उपलब्ध है, तो उसे किसानों को वितरित किया जाना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सहकारी समिति बंद क्यों है, इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।