October 30, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बिल्हौर के उत्तरीपूरा इलाके में एक कार गैराज में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में चार गाड़ियां जलकर राख हो गईं।
आग की लपटें उठती देख आस-पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बाल्टियों से हैंडपंप का पानी डालकर आग बुझाने में जुट गए। किसी तरह उन्होंने आग पर काबू पाया, वरना आसपास के मकान भी चपेट में आ सकते थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने के प्रयास तेज कराए। दमकल न पहुंचने के बावजूद ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ी अनहोनी टल गई।
गैराज मालिक रामपाटी गांव निवासी गोबिंद ने बताया कि रात को गैराज बंद कर घर चले गए थे। देर रात किसी ने धुआं उठता देखा तो शोर मचा दिया। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। 

Related News