
संवाददाता
कानपुर। मंगलवार को विद्युत विभाग के द्वारा पांच उपकेंद्रो पर शटडाउन लेकर बिजली संबंधी कार्य कराए गए। केस्को के द्वारा यूटिलिटी से संबंधित और केवी केबल डालने का कार्य किया गया । उपकेंद्रों पर 50 से अधिक विद्युत कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य किया।
पीएसी उपकेंद्र पर मंगला विहार जोड़ी नंबर 1, मंगला विहार जोड़ी नंबर 2, चाणक्यपुरी न्यू और चाणक्यपुरी ओल्ड में सुबह 10:30 से दोपहर 1 तक बिजली का शटडाउन रहा। इसी तरह माया सिंह,सरयू प्रसाद और चंद्र विहार में दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक शटडाउन लिया गया।
बारासिरोही उपकेंद्र पर मोहन गेस्ट हाउस, न्यू शिवली रोड में सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक शटडाउन लिया गया। इसके साथ ही बारासिरोही में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
कर्रही उपकेंद्र पर आर के लॉन और अर्रा रोड में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
ए, ई ब्लॉक गुजैनी उपकेंद्र पर ओल्ड गुजैनी इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
शास्त्रीनगर उपकेंद्र पर विजयनगर इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शटडाउन लिया गया।