February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  सर्दी में कोहरे के कारण कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशन पर तकरीबन 100 से अधिक ट्रेनें कई घंटे की देरी से आईं और गंतव्य के लिए रवाना हुईं। इनमें प्रीमियम, सुपरफास्ट, एक्सप्रेस और आमजन पैसेंजर ट्रेनें सभी शामिल हैं।
सभी स्पेशल ट्रेनें 10 घंटे से अधिक विलंब से चल रही हैं। ट्रेनों की देरी के चलते करीब एक हजार से अधिक यात्रियों ने टिकट निरस्त कराकर दूसरी ट्रेनों से यात्रा की।
भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी ट्रेन संख्या 2281 11 घंटे 15 मिनट देरी से आयी, वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन संख्या 22436 साढ़े नौ घंटे देरी से आई। नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन संख्या 22435 आठ घंटे 45 मिनट और नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी ट्रेन संख्या 22812 आठ घंटे देरी से आईं और गईं।
ट्रेन संख्या 07373 हुबली लखनऊ चारबाग स्पेशल आठ घंटे, ट्रेन संख्या 14118 कालिंदी एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, ट्रेन संख्या 12004 नई दिल्ली-लखनऊ स्वर्ण शताब्दी छह घंटे, ट्रेन संख्या 14117 कालिंदी एक्सप्रेस पांच घंटे, ट्रेन संख्या 12452 नई दिल्ली-कानपुर श्रमशक्ति एक्सप्रेस चार घंटे 45 मिनट, ट्रेन संख्या 12302 हावड़ा राजधानी तीन घंटे, ट्रेन संख्या 12003 लखनऊ- नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी तीन घंटे, ट्रेन संख्या 22416 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत दो घंटे लेट रही।
अयोध्या कैंट में चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या कैंट जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22426 मंगलवार को अयोध्या की जगह सालारपुर स्टेशन तक ही गई । इसी तरह अयोध्या कैंट से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22425 सालारपुर से चली।