
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में त्योहारों की व्यस्तता के बीच शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। उपस्थित अधिकारियों ने आए हुए लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और निस्तारण के निर्देश दिए।
बिल्हौर ब्लॉक सभागार में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम चंद्रशेखर ने की। इस दौरान एसडीएम डॉ. संजीव कुमार दीक्षित, एसीपी अमरनाथ यादव, नायब तहसीलदार सीपी राजपूत और सीएचसी अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र राजपूत मौजूद रहे।
खांहीझाल और ताहरपुर निवासी रमाकांत पुत्र गंगासागर ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि सहकारी समिति ककवन के सचिव अमर सिंह किसानों के साथ पक्षपात कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सचिव अपने चहेते लोगों को निर्धारित मूल्य 1360 रुपए से अधिक दर पर खाद बेच रहे हैं और दूरदराज से आए किसानों को घंटों लाइन में लगवाने के बाद कल आना कहकर लौटा देते हैं।
रहमतपुर गांव की रामश्री ने बताया कि ककवन रोड स्थित आबकारी विभाग कार्यालय के पास ग्राम सभा की कीमती भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से प्लाटिंग कर दी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अवैध कब्जे को तुरंत रोका जाए और संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाए।
कजरिया खैरपुर बैरा निवासी हरवंश ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन की कुछ अर्जियां सुंदरी व अर्चना को बेच दी थीं, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते उनके रिश्तेदारों ने अन्य जमीन पर भी कब्जा कर लिया और खेत में खड़ी धान की फसल नष्ट कर दी।
मुनीश्वर अवस्थी नगर बिल्हौर के निहाल अहमद ने शिकायत की कि उनकी मां द्वारा खरीदी गई देवहा गांव की कृषि भूमि पर गोपाल और शिवम नामक लोगों ने जबरन कब्जा करके राई की फसल बो दी है। उन्होंने अधिकारियों से जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की।
अधिकारियों ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को जांच करके शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।