
आ स. संवाददाता
कानपुर। ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में एक दुखद घटना हुई है। वहां के छात्रावास में बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस की छात्रा वंशिका अरोड़ा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।
कानपुर के किदवई नगर की रहने वाली वंशिका छात्रावास में अकेले रहती थी। दिन में छात्रावास की नियमित उपस्थिति में वह मौजूद थी। शाम 8:30 बजे की अटेंडेंस में उसका नाम दर्ज नहीं मिला। रात 9:30 बजे जब वार्डन ने सत्यापन किया, तब वह अनुपस्थित थी।
इसके बाद वार्डन ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। तब अन्य छात्राओं की मदद से दरवाजा खोला गया। अंदर छात्रा का शव पंखे से लटका मिला।
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। नोट से पता चला कि वंशिका लंबे समय से अवसाद से जूझ रही थी। वह इसका इलाज करा रही थी और दवाइयां ले रही थी।
ईकोटेक – 1 थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्रा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।