
संवाददाता
कानपुर। विफा चक्रवात का असर कानपुर शहर में देखने को मिला। इसके कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में 9.8 मिमी से लेकर 22 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। हालांकि शनिवार को सुबह आसमान खुला रहा और चमकदार धूप दिखाई दी। लेकिन मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन तक इसी तरह से शाम को मौसम में बदलाव होगा और बूंदाबांदी के साथ बरसात हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक प्रो. सुनील एस एन पांडे के अनुसार अगले 24 घंटे में हवा के कम दबाव का क्षेत्र और नीचे जा सकता है। इससे कानपुर के कुछ हिस्सों में बारिश होगी। कुछ हिस्सों में धूप निकलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि विजयनगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में 18 मिमी बारिश हुई। श्यामनगर व इसके आसपास 17 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। बिल्हौर व आसपास के गांवों में सबसे अधिक 22 मिमी बारिश हुई। कंपनी बाग और सीएसए के आसपास 9.8 मिमी बरसात दर्ज की गई।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 27 और 28 जुलाई के बीच 7 से 15 मिमी तक बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि विफा चक्रवात का असर अभी बना रहेगा। शनिवार को महानगर के अधिकांश क्षेत्रों में धूप और उमस रही। अगले दो दिन कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।