December 7, 2025

संवाददाता

कानपुर। छठ पूजा पर अपने घर जाने वालों की भीड़ से रविवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पूरी तरह भर गया। बिहार और पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों में खचाखच भीड़ रही। आरपीएफ जवान लगातार प्लेटफॉर्मों पर गश्त करके यात्रियों को नियंत्रित करने में जुटे रहे।
दिनभर रेलवे अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों से व्यवस्थित तरीके से ट्रेन में चढ़ने की अपील की जाती रही। देर रात करीब 11 बजे जैसे ही दिल्ली जाने वाली श्रम शक्ति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची, हजारों यात्री जनरल कोच में सवार होने के लिए उमड़ पड़े।
भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने पहली बार सेंट्रल स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाया। आरपीएफ और रेलवे चेकिंग स्टाफ ने यात्रियों को वहीं रोक लिया। इसके बाद पांच कतारों में यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर बैठाकर, नियंत्रित ढंग से सिंगल लाइन में जनरल कोच की ओर भेजा गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर एस.एन. पाटीदार और उनकी टीम ने खुद मोर्चा संभाला। उन्होंने बताया कि ट्रेन के आने से पहले भीड़ बढ़ने लगी थी, इसलिए तत्काल 30 जवानों को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर तैनात किया गया। 14 रेलवे चेकिंग कर्मियों और आरपीएफ कमांडेंट विवेक वर्मा ने भी व्यवस्था का जायजा लिया।
यात्रियों को नियंत्रित तरीके से ट्रेन में बैठाया गया। भीड़ के बावजूद किसी यात्री के घायल होने या झगड़े की कोई सूचना नहीं मिली। कई यात्रियों ने कहा कि रेलवे की इस व्यवस्था से उन्हें काफी राहत मिली और यात्रा के दौरान कोई अव्यवस्था नहीं दिखी।