December 3, 2024

नगर के अस्पतालो ने किया खास इंतजाम।

कानपुर। नगर में पिछले सप्ताह हुई तेज बारिश के बाद मौसम में बदलाव हुआ है। साथ ही बरसात की वजह से बढ़े मच्छरों के कारण लोगों में मच्छरो से जनित बीमारियां बढ़ती जा रही है। जिनमें सबसे बड़ी संख्या डेंगू के मरीजों की है। नगर में  धीरे-धीरे डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जो सैकड़ा पार कर चुकी है।
यदि  सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालो  की बात करें तो ये आंकड़ा अभी और ऊपर जा सकता है। नोडल अधिकारी के मुताबिक  पिछले एक हफ्ते से मरीजों की संख्या में काफी  इजाफा देखने को मिला है।
नगर के मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर ने यह बताया कि इन दिनों हैलट अस्पताल की ओपीडी में रोजाना मरीजों का प्रतिशत बढ़ रहा है मरीज ऐसे आ रहे हैं, जिनमें डेंगू के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। रोजाना लगभग 50 मरीजों के रक्त के नमूने  लिए जाते है, जिनमें से कुछ की रिपोर्ट  पॉजिटिव आ रही हैं।  कुछ मरीज ऐसे भी आ रहे हैं, जिनका बुखार काफी तेज रहता है। ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ रहा है, लेकिन इनकी संख्या बहुत कम रहती है।
प्रोफेसर ने बताया कि अधिकतर मरीज़ युवा और अधेड़ उम्र के है। घर से ज्यादा समय तक बाहर रहने वाले लोगों में  डेंगू का खतरा ज्यादा रहता है। जिन लोगों में पहले से बीपी, शुगर, किडनी, लीवर, कैंसर जैसी बीमारी होती है, उनपर ये डेंगू का वायरस तेजी से हमला करता है।शारीरिक क्षमता कम होगी तो  वायरस शरीर में तेजी से बढ़ता है।
डेंगू मरीजों में पूरी तरह से बुखार ठीक होने में 10 से 15 दिन का समय लगता है। यदि इस बीच प्लेटलेट्स कम हुई तो मरीज को खून की उल्टी, पेशाब से खून आना भी शुरू हो जाता है।
नगर में डेंगू मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए हैलट अस्पताल, जिला अस्पताल  उर्सला, रामादेवी  स्थित काशीराम अस्पताल में विशेष वार्ड डेंगू मरीजों के लिए बनाया गया है। नगर के अस्पताल डेंगू के मरीजों के उपचार के लिए हर तरह से तैयार है।