
संवाददाता
कानपुर। जाजमऊ क्षेत्र में गल्लागोदाम से लालबंगला पुलिस चौकी चौराहे तक सीएम ग्रिड सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान टेनरी की लाइन टूटने से सड़क पर पानी भर गया। देखते ही देखते मिट्टी कीचड़ में बदल गई, जिससे यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। हालत यह है कि बाइक और स्कूटी सवार फिसलकर गिर रहे हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक-एक कर कई दोपहिया वाहन सवार गिरते दिखाई दे रहे हैं।
कीचड़ भरी सड़क पर रोजाना हादसे हो रहे हैं। राहगीर संतुलन खोकर गिर रहे हैं और घायल हो रहे हैं। इसके बावजूद न तो निर्माण कार्य में सुधार किया गया और न ही सुरक्षा के कोई इंतजाम किए गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार्यदायी संस्था की लापरवाही से आम जनता को जान जोखिम में डालकर इस सड़क से गुजरना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी शमीम आजाद, गोलू कुमार और फुरकान ने बताया कि सीएम ग्रिड सड़क का निर्माण कार्य करीब दो महीने पहले शुरू हुआ था। अतिक्रमण हटाने के बाद नाले का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन कार्यदायी कंपनी ने मनमाने तरीके से खुदाई की। इसका नतीजा यह है कि आए दिन पाइपलाइन और सीवर लाइन टूट जाती हैं, जिससे सड़क पर पानी और कीचड़ फैल जाता है।
क्षेत्र के राशिद, फैज़ल और अरसलान ने बताया कि टेनरी जाने के लिए इसी सड़क का इस्तेमाल किया जाता है। कीचड़ के कारण दोपहिया वाहन और ई-रिक्शा चालकों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं, लेकिन अब तक जिम्मेदार अधिकारियों ने सुध नहीं ली है।
स्थानीय व्यापारी कमल तिवारी, शाहरुख खान और राजू ने बताया कि टेनरी की लाइन टूटने से रात के समय सड़क पर जहरीला पानी बहता है। दुर्गंध इतनी तेज होती है कि लोगों को नाक बंद कर गुजरना पड़ता है। जाजमऊ की जूता मार्केट में 40 से अधिक दुकानें हैं, लेकिन कीचड़ और बदबू के कारण ग्राहक बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे रोजाना लाखों रुपये का व्यापार प्रभावित हो रहा है।
स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने प्रशासन से जल्द निर्माण कार्य दुरुस्त कराने, टूटी पड़ी टेनरी लाइन की मरम्मत कराने और सड़क को सुरक्षित बनाने की मांग की है, ताकि हादसों पर रोक लग सके और व्यापार पटरी पर लौट सके।






