
संवाददाता
कानपुर। गुरुवार को सीमेंट गोदाम में अनलोडिंग के दौरान ट्रक की चपेट में आने में चालक की मौत हो गई। परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
अलीगढ़, इगलास के मई पूरना निवासी श्याम सुंदर ट्रक चालक थे। परिवार में पत्नी शशि, दो बेटी ममतेश, दुर्गेश व बेटा अजीत है।
मृतक के दामाद सुमित चौधरी ने बताया कि ससुर अलीगढ़ से सीमेंट का ट्रक लेकर पनकी के लिए निकले थे। देर रात वह पनकी के सीमेंट गोदाम में ट्रक अनलोड करा रहे थे।
इस दौरान वह ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। गोदाम में कर्मचारियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।