
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के गीता नगर वार्ड में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू होगी। इसमें करीब 27 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। शासन ने निर्माण कार्य शुरू करने के लिए 2 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए हैं। वहीं जल निगम ने पाइप लाइन बिछाने से पहले राडार सर्वे भी शुरू कर दिया है।
कानपुर नगर में अभी सुबह और शाम दो टाइम पानी सप्लाई किया जाता है। गीता नगर वार्ड में 24 घंटे पानी सप्लाई को लेकर मॉडल वार्ड बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को करीब 3 साल पहले तैयार किया गया था। लेकिन बजट न मिलने से यह प्रोजेक्ट लटका हुआ था। अब जल निगम ने इस पर काम शुरू कर दिया है।
इसमें एक किमी. राइजिंग मेन वाटर लाइन, 30.39 किलोमीटर डिस्ट्रिब्यूशन लाइन बिछाने सहित वार्ड के हर घर में फ्री वाटर कनेक्शन दिया जाएगा। इसके अलावा गीता नगर वार्ड में एक जोनल पंपिंग स्टेशन, 5 लाख लीटर कैपेसिटी का अंडरग्राउंड क्लियर वाटर रिजरवायर, 1.5 लाख क्षमता का ओवरहेड टैंक बनाने, 165 मीटर पंप हाउस की बाउंड्रीवॉल का काम शुरू किया जाएगा।
सभी घरों में स्मार्ट वाटर मीटर लगाया जाएगा। पूरे प्रोजेक्ट को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि बिना मोटर के ही 3 मंजिल ऊपर तक आराम से पानी पहुंच जाएगा।
जल निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर राहुल तिवारी ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने के लिए जीपीआर सर्वे किया जा रहा है। जिससे अन्य यूटिलिटीज को नुकसान न हो। 18 माह में यह प्रोजेक्ट पूरा कर लिया जाएगा।