May 9, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
एक फोम कारोबारी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 50 लाख रुपए के जेवर और नगदी पार कर दी। कारोबारी का पौत्र जब सोमवार सुबह दिल्ली से लौटा तो घटना  की जानकारी हुई। उसने नवाबगंज पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की।
कारोबारी के पौत्र ने घर में कार चालक का घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है। एसीपी कर्नलगंज के मुताबिक मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चन्द्रविहार सोसाइटी नवाबगंज निवासी श्रीराम अग्रवाल फोम कारोबारी है। अनवरगंज में उनका प्रतिष्ठान है। परिवार में पौत्र प्रखर अग्रवाल बीबीए की पढ़ाई के साथ  ही दुकान भी संभालते हैं। मां कोमल अग्रवाल है। प्रखर के मुताबिक पिता नितिन अग्रवाल का सन 2018 में देहांत हो गया था। उसके बाद से दादा के साथ मिलकर वही काम को आगे बढ़ा रहे हैं।
प्रखर के मुताबिक दादा श्रीराम अग्रवाल की बाईपास सर्जरी दिल्ली में 14 अप्रैल को हुई है। उसी के सिलसिले में पूरा परिवार दिल्ली में था। 18 अप्रैल को उनकी बहन घर में गमलों में पानी डालने के लिए आई हुई थी तब तक कोई घटना नहीं हुई थी। प्रखर के मुताबिक उन्हें कुछ कपड़े और जरुरी सामान लेना था जिसके कारण वो बस से रविवार की रात चले और सोमवार अपने घर पहुंचे।
प्रखर के मुताबिक जब वो घर पहुंचे तो मेन गेट वैसे ही लॉक था। उसे खोलकर वो अंदर दाखिल हुए तो घर में घुसने वाला दरवाजा नहीं खुल रहा था। जिसके कारण प्रखर पीछे वाले दरवाजे पर पहुंचे तो उसका ताला टूटा मिला। वो घर के अंदर दाखिल होकर ऊपर पहुंचे। देखा सभी अलमारियों और लॉकर के ताले टूटे हुए थे। प्रखर के मुताबिक मां और दादी के जेवर व नगदी मिलाकर 50 लाख का सामान चला गया है।
प्रखर अग्रवाल के मुताबिक घर में जो काम करने वाले नौकर है वो सभी आ चुके हैं मगर एक ड्राइवर नहीं आया है। उसे जब फोन किया गया तो उसने कहा कि मैं कहीं और ड्यूटी कर रहा हूं अभी नहीं आ सकता।
एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह के मुताबिक मामले में सीसी टीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जांच की जा रही है। पुलिस टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।