July 1, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरवल और टौंस स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। दोनों ही जगहों पर उन्हें  गंभीर लापरवाही देखने को मिली।
डीएम को टौंस प्राथमिक विद्यालय की स्थिति चिंताजनक मिली। विद्यालय में नियुक्त दोनों शिक्षकों ने बाल देखभाल अवकाश ले रखा था, जिसके कारण 6 से 14 फरवरी तक स्कूल में कोई शिक्षक नहीं था। बीओ ने एक शिक्षक को भेजा था । डीएम ने एबीएसए और बीएसए की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई और कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी ने क्यों यहां कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की, क्यों यहां नहीं देखा। जबकि यहां पर 37 बच्चे पढ़ रहे हैं। डीएम ने इस लापरवाही पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम के अचानक निरीक्षण से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उन्होंने संस्थानों में मिली कमियों को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।