December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  घाटमपुर के बरनाव में आवास की कच्ची छत ढह गई थी। मिट्टी में दबने से दिव्यांग घायल हो गया था। पड़ोसियों ने दिव्यांग को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर उपचार के दौरान दिव्यांग की मौत हो गई। पुलिस ने दिव्यांग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। 
घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव गांव निवासी छोटेलाल यादव का पुत्र जय सिंह शारीरिक रूप से दिव्यांग था। बड़े भाई शिव सिंह ने बताया कि उनका भाई जय सिंह अविवाहित था, वह अपने कच्चे मकान में रहता था, उसने कई बार पतारा ब्लॉक पहुंचकर अधिकारियों को पत्र देकर आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की। लेकिन अधिकारियों ने आवास योजना का लाभ उसे नहीं दिया।
वह घर पर बने कमरे में लेटा था, तभी अचानक तेज आवाज के साथ कमरे की कच्ची छत ढह गई थी। छत की मिट्टी में दिव्यांग दब गया था। दिव्यांग ने शोर मचाया तो शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने मिट्टी हटाकर उसे बाहर निकलकर अस्पताल पहुंचाया। जहां देर रात दिव्यांग जय सिंह की मौत हो गई।
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
घाटमपुर एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने बताया कि कच्ची दीवार में दबकर दिव्यांग की मौत होने की सूचना मिली है, उन्होंने लेखपाल को जांच के लिए भेजा है, रिपोर्ट के आधार पर दैवीय आपदा राहत कोष से परिजनों को लाभ दिया जाएगा।