
आ स. संवाददाता
कानपुर। देश के बड़े महानगरों मुंबई, गाजियाबाद, असम और पटना की तर्ज पर कानपुर में भी ओवरब्रिज के नीचे खाली पड़ी जगहों का उपयोग किया जाएगा। इसके नीचे इनडोर गेम्स के लिए ग्राउंड बनाया जाएगा। इसमें क्रिकेट, टेनिस, बैडमिंटन, बॉस्केटबाल, बॉलीवॉल समेत अन्य गेम्स खेले जा सकेंगे।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि पुल के नीचे इस तरह के गेम्स के लिए जगह को डेवलप करने के लिए सर्वे शुरू किया गया है। नरेंद्र मोहन सेतु के नीचे खाली पड़ी जगह को इनडोर गेम्स के लिए तैयार करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य पुलों का भी सर्वे किया जा रहा है।
कानपुर में करीब एक दर्जन पुल बने हैं। ज्यादातर में अवैध कब्जे हैं। लेकिन नरेंद्र मोहन सेतु के नीचे हैलट की तरफ ग्रीनरी डेवलप की गई है। लेकिन सर्वोदय नगर की तरफ गाड़ियों की पार्किंग और अवैध कब्जे हैं। इस जगह को डेवलप करने से लोग यहां पर दिन और रात कभी भी गेम्स खेले जा सकेंगे।
रामादेवी पुल के एक हिस्से की तरफ ग्रीनरी डेवलप की गई है। लेकिन ज्यादातर हिस्से में अवैध कब्जा है। यही हाल नए बने दादानगर पुल का भी है। सीओडी पुल, मुरे कंपनी पुल के नीचे भी अवैध कब्जे हैं।
इनडोर गेम्स को डेवलप करने के लिए करीब 4 हजार स्क्वायर फीट की जरूरत पड़ेगी। इसमें क्रिकेट से लेकर अन्य इनडोर गेम्स भी लोग खेल सकेंगे।
पुल के नीचे करीब 70 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा स्पोर्ट्स जोन बनाने के लिए जरूरत पड़ेगी। जगह चिन्हित होने के बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा।