April 23, 2025

भूपेन्‍द्र सिंह
लखनउ/ कानपुर। लखनऊ सुपर जायन्टस का प्रबन्धन शायद अगली बार के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनके गृह मैदान में मुकाबला आयोजित न करवाने की संस्तुति कर टलवाने  का काम कर दे। इसके पीछे का कारण लखनऊ के ही मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थकों पर पीली जर्सी और 7 नम्बर के किंग महेन्द्र  सिंह धोनी का जादू सिर चढकर बोलना। महेन्द्र  सिंह धोनी का जादू केवल खेल के मैदान ही नही आम नागरिकों के सिर भी चढकर बोल रहा था। पैदल चलनेवालों से लेकर टैक्सीध और आटो चालक भी धोनी की टीम कीजीत कीदुआ करते नजर आए। टैक्सी  चालक अंशुमान ने बताया कि वह धोनी के जबरदस्त  फैन हैं और उनके परिवार ने चेन्ई् आ  की जीत की मन्नमत मांगी है लेकिन उन्हेे फिर भी थोडा सा प्रदर्शन को देखते हुए डर लग रहा है। को चेन्नई सुपर किंग्स और मेजबान लखनऊ सुपर जायन्टस के बीच मुकाबले के लिए उमडी भीड में दर्शक लगभग 80 से 90 प्रतिशत केवल पीली जर्सी में ही नजर आए।

यही नही धोनी दर्शन को स्टेडियम का कोई भी कोना शायद लखनऊ के लिए ही जीत की दुआ करता नजर आया हो। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में महेन्द्र  सिंह धोनी का जादू सब समर्थकों और दर्शकों के सिर चढकर बोल रहा था। धोनी का जादू दर्शकों पर इस कदर हॉवी रहा कि दोपहर की कडी धूप में दो बजे से ही स्टेडियम के बाहर युवक और युवतियों की लम्बी  गेट खुलने का इन्तजार करती रहीं। शाम 5 बजे जेसै ही स्टेडियम में दर्शकों का प्रवेश शुरु हुआ बस हर गेट से  बस पीली जर्सी वाले दर्शकों का ही प्रवेश होता नजर आया। चेन्नई सुपर किंग्स को ज्यादातर लोग इसलिए सपोर्ट करने पहुंचे क्योंकि इससे महेंद्र सिंह धोनी  इस टीम से शुरुआत से ही जुड़े हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है। लखनऊ की जमीन पर धोनी के आखिरी मैच की संभावनाओं को देखते हुए हजारों की तादाद में उनके समर्थक स्टेडियम में अपने हीरो को संभावित आखिरी बार देखने पहुंचे । यही कारण है कि स्टेडियम पूरा खचाखच भरा पड़ा था और जहां तक नजर जा रही थी,

चेन्नई के समर्थक पीली जर्सी में अपनी पसंदीदा टीम और महेन्द्र सिंह धोनी का उत्साह वर्धन करते देखे जा सकते थे।स्‍टेडियम में  लोगों को पीली जर्सी में देख चेन्‍नई के कप्‍तान महेन्‍द्र सिंह धोनी से लखनऊ के दर्शकों को धन्‍यवाद भी दिया और कहा कि यदि मैच जीते तो अधिक खुशी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *