December 3, 2024

कानपुर। शारदीय नवरात्रि की सप्तमी पर कानपुर शहर में गुरुवार को देवी माता के मंदिरों में दर्शन और पूजन करने को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। विशेष तौर पर मां कालरात्रि के पूजन के लिए भक्तों ने देवी मंदिर पहुंचकर माता को श्रीफल और चुनरी अर्पित कर परिवार कल्याण और सुख-समृद्धि की कामना की। शहर की काली मन्दिरों जिसमें बंगाली मोहाल स्थित काली माता का मन्दिर, शास्त्री  नगर स्थित काली मठिया मन्दिर और लाल बंगला स्थित काली बाडी मन्दिरों में भक्तों  ने मात के सातवें स्वथरूप मां कालरात्रि का विधिवत पूजन कर अपने जीवन से निराशा दूर करने और उन्नति‍ के लिए वरदान मांगा। वहीं शहर के बाराह देवी ,तपेश्वरी देवी,आशा देवी और जंगली देवी मंदिरों में भक्तों  ने माता का पूजन कर उनका आशीर्वाद पाने का काम किया। सातवीं नवरात्रि के दिन गुरुवार को माता कालरात्रि की आराधना की गई , घरों और मंदिरों में कालरात्रि का आह्वान किया गया। शहर में काली देवी के मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह के वक्त मंदिर में दुर्गा सप्तशती तथा मां की स्तुति सामूहिक रूप से की गई तथा भक्तों ने हवन में सामूहिक आहुतियां दीं।जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे ही श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई। माता के पूजन का सिलसिला भोर पहर से शुरु हुआ  जो देर रात तक जारी रहा। शहर के हर छोटे-बडे देवी मन्दिरों में देवी दर्शन और पूजन के भक्तों का तांता लगा रहा जिससे वहां पर जयकारों से आसमान  गूंजता रहा। भक्तों ने देवी के चरणों पर विभिन्न प्रकार की पूजन, सामग्री के साथ ही फल, फूल और मिष्ठान अर्पित किए।भक्तों ने मां काली और कालरात्रि का जयकारा लगाते हुए मां के शक्तिशाली स्वरूप के दर्शन किए।