
संवाददाता
कानपुर। बृहस्पतिवार को तरीपाठकपुर न्यायपंचायत के ग्राम पंचायत रुद्रपुर बैल स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
यह भंडारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर 7 अक्टूबर को शुरू हुई राम कथा के समापन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया ।
मां मुक्तेश्वरी धाम के पीठाधीश्वर नीरज स्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज द्वारा इस राम कथा का वाचन किया जा रहा था। इस पूरे आयोजन को ग्राम वासियों के सक्रिय सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
सभी नागरिकों ने बढ़चढ़ कर इस आयोजन में हिस्सा लेकर अपना योगदान किया।