आ स. संवाददाता
कानपुर। नए साल की शुरुआत लोगों ने मंदिरों में दर्शन कर शुरू की । कानपुर शहर के प्राचीन मंदिर श्री बाबा आनंदेश्वर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने नए साल के पहले दिन की शुरुआत बाबा के दर्शन से शुरू की। इसलिए पूरा साल बहुत अच्छा बीतेगा।
मंदिर प्रशासन का मानना है की एक लाख से अधिक भक्त यहां पर बाबा के दर्शन करने के लिए आज पहुंचें। कानपुर के परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर धाम मंदिर की भक्तों में विशेष मान्यता है। नए साल की शुरुआत में यहां भक्त दर्शन करने पहुंचे। मंदिर में महिला और पुरुष दोनों की ही ही लंबी कतारें लगी रही। सुबह मंगला आरती के बाद भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए । सुबह 4 बजे से ही भक्त लाइनों में लग गए और नए साल की शुरुआत में बाबा के दर्शन करने पहुंच गए।
इस मंदिर की मान्यता है कि यहां 41 दिन अगर लगातार मनोकामना मानकर कोई भी भक्त दर्शन करता है तो उसकी मनोकामना जरुर पूरी होती है। इसलिए आज साल के पहले दिन भक्तों ने बाबा आनंदेश्वर के दर्शन कर शुरुआत की। जिससे कि शुरू होने वाला साल बहुत अच्छा बीते।
सुबह 4 बजे से ही भक्त यहां लाइनों में लग गए थे । हजारों लोग दर्शन कर चुके थे । पहली बार नए वर्ष पर ऐसा हुआ की मंदिर के बाहर तक बैरिकेडिंग लगाई गई । प्रशासन ने सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए । सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही थी।
एक लाख से अधिक लोग आज यहां दर्शन करने पहुंचें। प्रशासन के द्वारा इस बार बेहतर इंतजाम किए गए थे। क्योंकि बीते साल नए वर्ष के दिन बाबा आनंदेश्वर मंदिर में भीड़ अधिक बढ़ गई थी।
इससे पहले नए वर्ष पर भीड़ अधिक हो जाने के कारण लाइन अव्यवस्थित हो जाती थी। पुलिस के भी पुख्ता इंतजाम नजर आ रहे थे। इसके साथ ही कंट्रोल रूम से जगह-जगह लगे सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही थी ।