
संवाददाता
कानपुर। आज पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जोन ने कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में सहायक पुलिस आयुक्त सीसामऊ उपस्थित रहे तथा स्वरूपनगर एवं सीसामऊ सर्किलों के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
इस अपराध गोष्ठी में पुलिस उपायुक्त ने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए प्रभावी एवं ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
उपायुक्त ने अपराधियों के नियमित सत्यापन, सतत निगरानी तथा आवश्यकता अनुसार निरोधात्मक कार्यवाही करने पर विशेष बल दिया गया।
सभी हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखने एवं समय-समय पर भौतिक सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए गए।
पुलिस उपायुक्त द्वारा लंबित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। विवेचना के दौरान ई-साक्ष्य का विधिसम्मत संकलन, सुरक्षित अभिलेखीकरण एवं प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में नियमित गश्त, संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बनाए रखने तथा पुलिस–जन समन्वय को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जोन ने जमानत पर रिहा हुए अपराधियों का अनिवार्य सत्यापन करने तथा आवश्यकता अनुसार नई हिस्ट्रीशीट खोलने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए ।





