November 22, 2024

कानपुर। सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में इस बार भाजपा को प्रचंड वोटों से जीत मिलेगी। ये दावा प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रविवार को नगर में भाजपा के विधानसभा प्रभारियों और पदाधिकारियों की बैठक में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाते हुए किया। विधानसभा सीट पर जीत के लिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत तीन मन्‍त्री भाजपा नेताओं के साथ बैठक करने कानपुर पहुंचे थे। बैठक के दौरान सपा के खाते में 25 सालों से दर्ज सीसामऊ सीट पर कमल खिलाने का ब्लू-प्रिंट भी तैयार किया गया है।बृजेश पाठक ने कहा- इस बार सीसामऊ में भाजपा प्रचंड बहुमत से अपनी जीत दर्ज कराएगी। जनता ने भाजपा को जिताने का मन बना लिया है।सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी को आगजनी कांड में सजा होने के बाद विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई है। सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसके बाद से 25 सालों से समाजवादी पार्टी के खाते में दर्ज सीसामऊ विधानसभा सीट पर कमल खिलाने के लिए भाजपा नेताओं एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया है। इस सीट को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं।इसी क्रम में सीसामऊ सीट पर उपचुनाव को लेकर रविवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल कानपुर सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पर मंत्रियों ने बैठक के बाद कार्यक्रर्ताओं के साथ गुमटी स्थित होटल में बैठक की और हर सीसामऊ सीट पर जीत के लिए मंथन किया।इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि इस बार सीसामऊ की जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताना है। कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट के मुताबिक सीसामऊ सीट पर भाजपा की प्रचंड जीत होगी। इसके साथ ही रेल हादसे को लेकर कहा कि पीड़ितों के साथ भाजपा खड़ी है। हादसे की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। साजिश की जांच हो रही है।बैठक में प्रमुख रूप से तीनों मंत्रियों के साथ ही सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पांडेय, एमएलसी मानवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश पाल, भाजपा नेता सुरेश अवस्थी समेत अन्य कानपुर के दिग्गज नेता शामिल हुए।मुस्लिम बाहुल्य इरफान की सीट पर आखिर किस तरह से चुनाव जीता जा सकता है इसको लेकर रणनीति तैयार की गई। इसमें प्रमुख रूप से सीसामऊ क्षेत्र के सभी शक्ति केंद्र के प्रवासी, संयोजक, मंडल अध्यक्ष और जिले के पदाधिकारी शामिल होंगे।भारतीय जनता पार्टी ने सीसामऊ विधानसभा से अभी तक प्रत्याशी तय नहीं किया है। 15 से ज्यादा भाजपा के बड़े चेहरे इस सीट से अपना-अपना दावा ठोंक रहे हैं। जीत की रणनीति के साथ ही प्रत्याशी का चुनाव भी भाजपा के लिए आसान नहीं है। प्रत्याशी को लेकर भी भाजपा नेता मंथन में जुटे हैं।