August 3, 2025

भूपेन्द्र सिंह
लखनऊ/कानपुर। एडन मारक्रम (52) मिशेल मार्श (46) की धमाकेदार पारियों का अन्त होते ही लखनऊ की टीम दिल्ली के सामने मजबूत लक्ष्यए न रख सकी। पहले दस ओवरों में 87 रनों का स्कोर खडा करने में सफल टीम बाद के ओवरों में केवल 79 रन ही बना सकी। ये तो आयुष बडोनी की (36) रनों की ताबडतोड पारी का अंजाम रहा कि टीम इतने स्कोर को भी छू पायी नही तो 150 रनों तक भी पहुंचती नही दिखायी दे रहा थी। जब लखनऊ की पारी की शुरुआत की थी तो लग रहा था कि टीम 200 के रनों को पार कर जाएगी लेकिन मारक्रम के आउट होने के बाद टीम रनों की स्पीड को बढाने में सफल ही नही हो सकी। लखनऊ की टीम के विकेट नियमित अन्तराल पर ही गिरते रहे और 20 ओवरों के बाद 159 रनों पर ही रूक गयी। बीसवें ओवर की पहली 3 गेंदों पर बडोनी ने मुकेश कुमार को लगातार चौके मारे इसके बाद उन्होनें बडोनी और कप्तान ऋषभ पन्त को बोल्ड कर मैच में वापसी के संकेत दे दिए। साल 2022 से लगातार 6 मुकाबलों में  आमने-सामने भिड चुकी लखनऊ सुपर जायन्टस और दिल्ली कैपिटल्स 3-3 की बराबरी पर रही थी। बीतें तीन दिन पूर्व राजस्थान रायल्स को रोमांचक मुकाबले में दो रनों से पराजित कर लीग का अपना 9 वां मैच खेली लखनऊ सुपर जाइन्टस ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए रनों का लक्ष्य  रखा।  इस सत्र के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान अक्षर पटेल  ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। लखनऊ की टीम ने इस मैच में चेन्नई के खिलाफ खेली टीम में किसी प्रकार की छेडछाड नही की। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम में तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के स्थान पर श्रीलंकाई गेंदबाज दुष्मंता चमीरा को शामिल किया।  87 रनों  पर पहला विकेट गिरने के बाद लखनऊ की बल्लेबाजी बहुत ही धीमी गति से आगे बढी। पहले विकेट के लिए एडन मारक्रम और मिशेल मार्श ने दिल्ली के सभी गेंदबाजों की जबरदस्त  धुनाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News